अररिया : अररिया के रानीगंज के पत्रकार की सुबह सुबह बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सूचना के बाद पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने घटना पर दुख जताया। सांसद ने बिहार में बढ़ रही आपराधिक वारदात के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संवेदनहीन होने की बात करते हुए नीतीश कुमार की तुलना तानाशाह राजा गद्दाफी से की। उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ कारोबारी, व्यापारी के बाद पुलिस और पत्रकार की हत्या हो रही है। यह जंगलराज नहीं तो फिर क्या है।
मंटू भगत की रिपोर्ट