राज्यसभा से नवनिर्वाचित होने के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे सांसद संजय झा

राज्यसभा से नवनिर्वाचित होने के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे सांसद संजय झा

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) कोटे से राज्यसभा के लिए नवनर्वाचित होने के बाद पहली बार जदयू प्रदेश कार्यालय पूर्व मंत्री व सांसद संजय कुमार झा पार्टी दफ्तर पहुंचे। वहां पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सांसद संजय झा मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी और सीएम नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा किया इसके लिए सभी को धन्यवाद।

नवनियुक्त राज्यसभा सांसद संजय झा ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार के पास ना विजन है। गठबंधन तोड़ने का वाले बयान पर उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार एक पढ़े लिखे इंजीनियर है तो समझ लीजिए कि उनका विजन क्या होगा। जो बोल रहे उनके पास भी कोई विजन नहीं इसलिए ऐसा बोल रहे है। 19 साल में बिहार का क्या विजन होगा यह पूरे देश में मुख्यमंत्री ने दिखा दिया है। उनके विजन से 18 साल में महिला सशक्तिकरण पर भी काम हुआ। पटना में रोड और फ्लावर की उनका ही विजन है। पूरे बिहार में बिजली, सड़क और पटना के मरीन ड्राइव जहां पर लोग घूमने जाते हैं वह भी उनका ही विजन है। अभी उनको और काम करना है।

नौकरी में साइन करने से मना कर रहे थे राजद के मंत्री

तेजस्वी की नौकरी देने वाले क्रेडिट पर संजय झा ने कहा की उनके मंत्री जब ऑफिस छोड़ कर चले गए तब उस वक्त यह नौकरी दिया गया। वो साइन नही कर रहे थे। जब विजय चौधरी शिक्षा मंत्री थे उसे वक्त यह सब नीतीश कुमार का किया हुआ है सात युवा निश्चय-2 के तहत 10 लाख रोजगार की बात हुई थी। मंत्रिमंडल विस्तार पर संजय झा ने कहा कि यह बिल्कुल समय से हो जाएगा यह मुख्यमंत्री जी तय करेंगे।

विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा

संजय झा ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि हम लोग वहां भी रहकर देखे वो लोग 2029 के चुनाव का तैयारी कर रहे हैं। वह लोग भी इस बात को मान लिए हैं कि 2024 में कुछ नहीं होगा। जब हम लोग लोकसभा स्वाइप करेंगे और केंद्र में सरकार बनेगी तो मुझे लगता है कि अगला पांच साल बिहार का स्वर्णिम काल होगा। मैं देखता हूं की बहुत जगह अखबार में मध्यवर्ती चुनाव के बारे में छपता है। नीतीश कुमार को 2025 नवंबर तक सरकार चलाने का मैंडेट मिला था। यह चुनाव समय पर होगा 2025 नवंबर में ही होगा इससे पहले कोई चुनाव नहीं होने वाला।

पूरे देश में सबसे ईमानदार नेता है नीतीश कुमार

संजय झा के राज्यसभा सांसद के लिए नॉमिनेशन पर जदयू कार्यालय में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस तरह पूर्व मंत्री अशोक चौधरी सहित जदयू के कई बड़े नेता मौजूद रहे। सभी में संजय झा को राज्यसभा जाने के लिए शुभकामनाएं दी। संजय झा ने कहा कि अगर परिवारवाद से दूर पूरे देश में कोई पार्टी है तो वह जदयू है जिसमें नेता के परिवार का लोग आसपास भी नहीं दिखता। यहां अपने काम के बदौलत कोई भी कहीं भी पहुंच सकता है। नीतीश कुमार ने पूरे देश और दुनिया में बिहार और बिहारी शब्द का परिभाषा बदल दिया। आज पूरे देश में ईमानदार नेता चिराग लेकर ढूंढने जाएंगे तो एक आध नेता बचा है जिसमें नीतीश कुमार भी है। उनके साथ काम करना हमारे लिए गौरव की बात है। बिहार एक और जंप लेगा तो देश के टॉप-5 राज्य में आ जाएगा इसकी तैयारी उन्होंने कर ली है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: