पटना : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता कर तनाव को रुकवाया लेकिन पाकिस्तान अपने कारनामों से बाज नहीं आया और सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान का हमेशा से फितरत रहा है जब-जब समझौता होता है तो वह तोड़ता है।
पाकिस्तान आतंकवादियों और आतंकियों को पालता पोस्ता है – मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों और आतंकियों को पालता पोस्ता है। यह बात सार्वजनिक है। पूरा देश और दुनिया जानती है। इस बार सीजफायर की घोषणा हुई। आश्चर्य तो तब हुआ कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी मध्यस्थता में यह हुआ है। सभी विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ हमारे नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की है कि आप विशेष सत्र बुलाकर हल निकालें और देश की जनता को बताएं।
यह भी पढ़े : Ceasefire Violation : पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में शहीद हुए छपरा के लाल
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights