Desk. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि एक बार फिर रिलायंस ने दिखाया है कि हमारा विस्तृत पोर्टफ़ोलियो हमारी ताकत है। हमारे डिजिटल व्यवसाय और अपस्ट्रीम व्यवसाय ने शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। दुनिया में आ रहे बदलावों के चलते ऑइल-टू-केमिकल व्यवयाय को हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई, डिजिटल और अपस्ट्रीम व्यवसायों ने कर दी है।
ARPU के बढ़ने और कस्टमर एंगेजमेंट मेट्रिक्स के चलते डिजिटल व्यवसाय में वद्धि दर्ज की गई है। जियो एयर फ़ाइबर का ऑफ़र ग्राहकों को पसंद आ रहा है और इससे होम ब्रॉडबैंड में खासी तेजी देखी जा रही है। जियो की सेवाएं भारत के हर गांव, कस्बे और शहर के साथ-साथ देश के छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमों को डिजिटल रूप से ताकतवर बना रही है। डिजिटल सेवा व्यवसाय राष्ट्रीय स्तर पर अभिनव डीप-टेक सॉल्युशन्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है और सभी भारतीयों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ मुहैया करा रही है।
स्टोर हों या डिजिटल चैनल, रिलायंस रिटेल ग्राहकों तक लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। ओम्नी-चैनल रिटेल मॉडल की मदद से रिलायंस रिटेल हर तरह के ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के अनुसार अपनी सेवाएं दे रहा है। देश-विदेश की कंपनियों की पार्टनरशिप में रिलायंस रिटेल ग्राहकों के लिए कई तरह के उत्पाद लेकर आ रहा है। हम अपने ऑपरेशंस को और मज़बूत बना रहे हैं ताकि आनेवाली कई तिमाहियों और वर्षों में विकास की तेज़ गति को बनाए रख सकें।
उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा की हमारी गीगा फ़ैक्ट्रियों में काम तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ रहा है। इस वर्ष के अंत तक सोलर मॉड्यूल्स का उत्पादन शुरू हो जाएगा। अक्षय उर्जा के फ़ायदे सबको पहुंचाने के उद्देश्य से हम कई स्तरों पर काम कर रहे हैं। फिर वो चाहे सौर ऊर्जा हो, स्टोरेज सिस्टम, हरित ऊर्जा, जैव या पवन ऊर्जा, न्यू एनर्जी व्यवसाय दुनिया को स्वच्छ ऊर्जा की ओर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कमर कस रहा है।
वहीं रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि जियो ने शुरुआत से ही अपने ग्राहकों और शेयरधारकों के समग्र लाभ के लिए डीप-टेक इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित किया है। भारत के डिजिटल परिदृश्य में जियो ट्रू5जी और जियोएयरफाइबर द्वारा किए जा रहे व्यापक परिवर्तन इसी दृष्टिकोण का प्रमाण हैं। एआई इस परिवर्तन का अगला वाहक बन रहा है और जियो सभी भारतीयों के लिए देश में दुनिया का सबसे अच्छा एआई इकोसिस्टम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जियो शेयरधारक को मजबूत रिटर्न देने के लिए प्रतिबद्ध है और चालू तिमाही में इसने शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है।
वहीं रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा एम. अंबानी ने कहा कि भविष्य में विकास के लिए एक मजबूत आधार बनाने और बाजार में लीडरशिप बनाए रखने के लिए रिलायंस रिटेल प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे में निवेश जारी रखेगा। रोजमर्रा की जरूरी चीजों से लेकर प्रीमियम प्रोडक्टस सेगमेंट तक, हम अपने ग्राहकों के लिए नए-नए उत्पाद और शानदार ऑफर लाते रहते हैं। विभिन्न श्रेणियों में लगातार इनोवेशन्स के दम पर हम शॉपिंग का एक ऐसा वातावरण बना रहे हैं, जो हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के साथ रिटेल क्षेत्र में हमारे नेतृत्व को मजबूत करेगा।