MUKESH SAHANI पर भाजपा लगातार हमलावर, कहा ‘वीआईपी पार्टी बिना रीढ़ की पार्टी, महागठबंधन को नहीं होगा कोई फायदा’

MUKESH SAHANI

पटना: वीआईपी प्रमुख MUKESH SAHANI के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बाद एनडीए के नेता लगातार हमलावर बने हुए हैं और मुकेश सहनी पर लगातार हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने MUKESH SAHANI को कहा कि अब मुकेश सहनी सन ऑफ़ मल्लाह नहीं रहे बल्कि अब वे सन ऑफ़ अवसरवादी हो गए हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने वर्ष 2019 में महागठबंधन से तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों ही जगह उन्हें हार मिली थी जबकि एनडीए के साथ विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें- MUKESH SAHANI के महागठबंधन में शामिल होने पर हरी सहनी का तंज, ‘कहीं भी जाएं, एनडीए को नहीं पड़ेगा फर्क’

वीआईपी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में 55 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। इससे साफ पता चलता है कि मुकेश सहनी की पार्टी बिना रीढ़ की पार्टी है। MUKESH SAHANI चाहे किसी भी गठबंधन में जाएं उसका लाभ किसी को नहीं मिलने वाला है। देश की जनता पीएम मोदी और बिहार की जनता सीएम नीतीश के साथ डबल इंजन की सरकार को 400 पार सीटों का संकल्प ले चुकी है और एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार में आएगी। इस बार भी महागठबंध में मुकेश सहनी की स्थिति बहुत ही बुरी होगी और उनकी पार्टी शून्य पर आउट हो जायेगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MUKESH SAHANI

Share with family and friends: