वोटर अधिकार यात्रा में मुकेश सहनी दिखायेंगे अपना दम, पार्टी उपाध्यक्ष…

दरभंगा: बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा कराये गए गहन मतदाता पुनरीक्षण का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। SIR के विरोध में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सभी विपक्षी पार्टियां अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए कार्यकर्ताओं को यात्रा में शामिल होने का निर्देश जारी कर रही हैं।

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आगामी 26 अगस्त की देर शाम दरभंगा पहुंचेगी। फिर 27 अगस्त की सुबह जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। वोटर अधिकार यात्रा में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शामिल हैं और दरभंगा उनका गृह जिला है। इस वजह से वे दरभंगा में अपना पॉवर दिखाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उपाध्यक्ष एवं दरभंगा प्रभारी बद्री पूर्वे इन दिनों दरभंगा में लगातार कैंप कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुटने का आह्वान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – TET नोट क्वालिफाइड फिर भी बन गये बीपीएससी शिक्षक, मामला सामने आया तो…

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी – तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के लोग वोटर अधिकार यात्रा को लेकर 26 को दरभंगा पहुंचेगे। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। रात्रि विश्राम के बाद 27 को यह यात्रा जीवछ घाट से प्रारंभ होगी जिसके लिए जगह जगह प्वाइंट बनाया गया है। सभी जगहों पर लोग स्वागत करेंगे। इस यात्रा में लाखों कि संख्या में भीड़ जुटने कि संभावना है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जीवछ घाट उच्च विद्यालय (रात्रि विश्राम स्थल) से प्रस्थान कर गंगवाड़ा, कटहलबाड़ी, बेला मोड़, बाघ मोड़, कादिराबाद, शिवधारा, बाजार समिति, गायघाट होते हुए मुजफ्फरपुर रवाना होगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के खिलाफ जागरूकता फैलाना और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए जनसमर्थन जुटाना।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार में नौकरियों का ‘नया मैदान’ तैयार, खेल विभाग में आई बंपर बहाली…

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img