BJP कार्यालय का घेराव करेंगे मुकेश सहनी, कहा भाजपा कर रही सत्ता का दुरूपयोग

BJP

पटना: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच मुकेश सहनी ने एक बड़ा एलान किया है और कहा कि चुनाव बाद वे विपक्ष के सभी नेताओं के साथ भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा तानाशाही नीतियों पर चल रही है और उनके खिलाफ दिल्ली में स्थित भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तमाम विपक्षी दल के नेता धरना प्रदर्शन करेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि हम भी बिहार में भाजपा के खिलाफ धरना करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारे साथ धोखा किया है। उन्होंने हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है। जब हमने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की तो सत्ता का दुरूपयोग करते हमारा मुकदमा दर्ज करने से रोक दिया गया। हमारे आवेदन पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं की गई है। मुकेश साहनी ने कहा कि वे भाजपा के कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गलत तरीके से लोकतांत्रिक अधिकारों को दबा रही है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा सत्ता का दुरूपयोग करती है।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ये Election नहीं आसां, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर, पढ़ें क्या है चुनौती

BJP BJP BJP

BJP

Share with family and friends: