मझौलिया (पश्चिम चंपारण) : मझौलिया प्रखंड परिसर सभागार में सरकार द्वारा योजनाओं के लिए मिलने वाली वाली जो बाजार से बहुत ही कम है जिसको लेकर मुखिया संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ की अध्यक्ष हरिलाल यादव ने की। उन्होंने बताया कि पंचायतों में सरकार द्वारा योजनाओं की मिलने वाली राशि मार्केट के तुलना में बहुत ही कम है। जिससे विकास कार्य कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमलोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिए है कि जब तक सरकार द्वारा योजनाओं की राशि मे बढ़ोतरी नही की जाती है तबतक हमलोग कोई काम नहीं करेंगे।
उन्होंने बताया कि योजना में सीमेंट का दर 234 रुपया है जबकि मार्केट में 400 रुपया, ईट का दर 5200 तो मार्केट में 8000 से 10000 रुपया और मजदूरी 300 से 400 रुपया जबकि 400 से 600 देना पड़ता है। वहीं मुखिया संघ ने बताया कि बिहार सरकार की योजना अंतर्गत सोलर और स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का स्किम चलाया गया है, जिसमें प्रखंड की अधिकतर पंचायत में एक से लेकर करीब चार वार्ड तक स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट लगाया गया है। जिसमें आधा से ज्यादा खराब है और जलता नहीं है।
जनप्रतिनिधियों कहना है कि प्रखंड क्षेत्र के 29 पंचायत में करीब करीब सभी मुखिया के खाते से स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट के लिए रुपए की अग्रिम भुगतान कर ली गई है। परंतु सोलर लाइट नहीं लगाया गया है, कहीं-कहीं लगा भी है तो वह सुचारू रूप से जल नहीं रहा है जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी है। जनप्रतिनिधियों ने बताया है कि इसको लेकर के हमने कई बार प्रखंड के अधिकारियों को शिकायत किया लेकिन प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा जिला के अधिकारियों से बात करने को कहते हुए अपना पड़ला झाड़ लिया जाता है। इसके साथ ही पंचायत में नल जल के समस्या को लेकर मुखिया संघ ने काफी आक्रोश व्यक्त किया।
यह भी पढ़े : जानलेवा गर्मी में हरा पेड़ काटने का मामला आया सामने
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट