आज सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

राजनाथ, सीएम योगी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

सैफई : समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का

अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे सैफई में होगा.

अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सीएम योगी आदित्यनाथ

समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

उनके पार्थिव शरीर को सैफई में रखा गया है. पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक

सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

मुलायम सिंह यादव ने सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले कुछ दिनों से सपा नेता की हालत गंभीर बनी हुई थी.

मुलायम सिंह यादव: 22 अगस्त को कराया गया था भर्ती

22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे.

जिन्होंने तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे.

मुलायम को 2 अक्टूबर 2022 को ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद

आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. यूरिन में इन्फेक्शन के साथ ही

उनके ब्लड प्रेशर की समस्या भी बढ़ गई थी. बाद में उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था.

इसी साल 9 जुलाई को मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव

की पत्नी का भी निधन हुआ था. उनके निधन के एक महीने बाद ही

मुलायम सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. 22 अगस्त को उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया,

तब से उनका इलाज यहां चल रहा था.

मुलायम सिंह यादव: अंतिम संस्कार में ये लोग होंगे शामिल

  • मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में कई बड़े राजनेता शामिल होंगे.
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू नेता केसी त्यागी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी आज सैफई जाएंगे
  • वरुण गांधी भी आज सैफई पहुंचेंगे.
  • इसके अलावा आज दिल्ली से एक चार्टर प्लेन में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को सैफई ले जाने की भी तैयारी हो रही है. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सभी नेता आज सैफ़ई जाएंगे.
Share with family and friends: