Jamtara- मुंबई पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से मुंबई का एक गैंगेस्टर शाहबाज फखरुद्दीन अंसारी उर्फ सन्नी को गिरफ्तार जामताड़ा से गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि जामताड़ा थाना क्षेत्र निवासी शाहबाज मुंबई में रह कर एक गिरोह का संचालन करता था. हत्या, लूट, डकैती के कई मामलों में उसकी खोज है. मुंबई पुलिस काफी लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी.
आखिरकार मुंबई पुलिस के टेक्निकल टीम को इस बात की जानकारी हाथ लगी कि शाहबाज अभी झारखंड के जामाताड़ा जिले में है. इसके बात मुंबई पुलिस की एक टीम शाहबाज की खोज में झारखंड पहुंच गयी और जामताड़ा पुलिस के सहयोग से शाहबाज को राखवन से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गयी है.
महाराष्ट्र पुलिस के टीम लीडर एसआई दिनेश शेलर ने बताया कि महाराष्ट्र के श्रीरायगढ़ थाने में इन अपराधियों के ऊपर आईपीसी की धारा 399, 402, 120 बी आर्म्स एक्ट, 3/25, 4/27, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अनुसंधान के क्रम में कई बातें चौंकाने वाली जानकारी मिली है. मुंबई ले जाकर शाहबाज से गहन पूछताछ की जाएगी, इसके दो और सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट-उज्जवल
अमन साहू गिरोह सहित अन्य गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करने वाले 4 लोग धराए