मुंगेर: दहेज में कार नहीं मिला तो ससुरालवालों ने नवविवाहिता को पीटा, फिर घर से निकाला

पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

मुंगेर : दहेज में कार नहीं देने पर ससुराल वालों ने पहले नवविवाहिता की पिटाई कर दी, फिर घर से निकाल दिया.

पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में पति, ससुर और सास के खिलाफ

दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है. लोको पायलट पति अमर कुमार,

ससुर दीपनारायण मेहता और भैंसुर आलोक कुमार सहित पंकज कुमार और चंदन कुमार को नामजद किया गया है.

pitai1 1 22Scope News

दहेज में कार नहीं : फरवरी 2022 में हुई थी शादी

दरअसल नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी गांव निवासी अमर सिंह की पत्नी मिताली राज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फरवरी 2022 में नौवागढ़ी निवासी दीपनारायण मेहता के पुत्र अमर सिंह के साथ हुई थी. शादी में स्वजनों ने लगभग 20 लाख खर्च किए थे. पति व सुसराल वाले कार या पांच लाख नकद और एक बुलेट की मांग कर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

pitai12 22Scope News

मिताली की छोटी बहन ने भी समझाया

उन्होंने बताया कि मायके वालों ने देने में असमर्थता जताई तो 17 दिसंबर को मिताली के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की. इसकी सूचना मायका वालों को दी गई. इसके बाद मिताली की छोटी बहन निधि भारती पहुंची और ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया.

दहेज में कार नहीं : महिला को लाठी से पीटा, टूटा हाथ

19 दिसबंर को पति ड्यूटी से आने के बाद फिर से कार की मांग करने लगे और फिर से मारपीट शुरू कर दिया. भैसूर, ससुर सहित अन्य लोगों ने लाठी व डंडा से पिटाई कर दी. इसमें मिताली का बायां हाथ टूट गया. मारपीट होता देख छोटी बहन वहां से निकल कर नयारामनगर थाना पहुंची तथा पुलिस को लेकर पहुंची. स्वजनों ने महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया. महिला थानाध्यक्ष स्वंय प्रभा ने बताया कि केस दर्ज किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img