38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

Jamshedpur: चौथे मंजिल से कूद गई नवविवाहिता, ये सुसाइड है या मर्डर ?

दहेज के दानवो ने ली जान, 5 माह पहले हुई थी शादी

जमशेदपुर : फिर एक बेटी, एक बहु, एक नारी पर अत्याचार का मामला प्रकाश में आया है.

जब एक नवविवाहिता चौथे मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि

नवविवाहिता की शादी 5 माह पहले हुई थी. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर

न्याय की मांग की. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

नवविवाहिता चौथे मंजिल: दहेज के दानवो ने ले ली एक बेटी की जान

मामला उलीडीह थाना क्षेत्र के वेलफेयर टावर में फ्लैट नंबर 503 का है.

जहां दहेज के लिए नव विवाहिता की गला दबा कर हत्या का आरोप लगा रहे मृतका के परिजनों ने कहा कि मामले को छुपाने के लिए शव को चौथे माले से फेंक कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. इस मामले में परिजनों ने उलीडीह थाने में शिकायत की है.

murder1

13 मई को विशाल के साथ हुई थी खुशबू की शादी

खुशबू कुमारी का मायका गया बिहार में है. खुशबू कुमारी की शादी 5 महीना पहले 13 मई को विशाल के साथ हुई थी. तिलक में उन्होंने दो लाख रुपए दिए थे. ससुराल वाले 5 लाख रुपए मांग रहे थे, जिसके लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.

ससुर और देवर ने खुशबु के साथ किया गलत काम- परिजनों का आरोप

परिजनो का कहना है की खुशबु कुमारी के साथ उनके ससुर और देवर ने भी गलत का काम किया था! गुरुवार की शाम को खुशबू के ससुर संतोष ने फोन किया, कि अपनी बहन को आकर ले जाओ. इसके बाद परिजन, जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए थे और शुक्रवार की शाम को जमशेदपुर पहुंचे तो उन्हें यहां खुशबू की लाश मिली. खुशबू का शव टीएमएच में था.

murder12

नवविवाहिता चौथे मंजिल: इनलोगों ने मेरी बहन को मारा- खुशबू के भाई

खुशबू के पति विशाल का कहना है कि खुशबू छत से गिर गई थी. इसलिए उसकी मौत हो गई. जबकि, परिजनों का कहना है कि उसे गला दबाकर मारा गया है. परिजनों ने उलीडीह थाने में इसकी शिकायत कर दी है. खुशबू के भाई संजीव ने बताया कि खुशबू को उसके पति विशाल, देवर और ससुर संतोष ने मारा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस विशाल से पूछताछ कर रही है. डीएसपी पटमदा सुमित कुमार उलीडीह थाना पहुंचे और खुशबू के ससुराल वालों से पूछताछ की और टी.एम.एच अस्पताल जा कर शव का निरीक्षण किया.

रिपोर्ट: बिपिन

बाल अधिकारों को लेकर कोडरमा पुलिस का जागरुकता अभियान

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles