MUNGER: डीएम नवीन कुमार ने संग्रामपुर प्रखंड के बलिया पंचायत पहुंचकर
सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया,
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार
दरअसल मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने संग्रामपुर प्रखंड के
बलिया पंचायत अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न
जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में
उन्होंने प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय बलिया और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया.
प्राथमिक विद्यालय बलिया में नामांकित बच्चों की संख्या काफी कम पाई गई.
इसको लेकर उन्होंने बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास
करने का निर्देश प्रधानाध्यापिका सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को दिया.
कुशवाहा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 105 के निरीक्षण के
दौरान डीएम ने कुछ खामियां पाई. गाँव की कुछ महिलाओं
द्वारा बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में सेविका खुशबू कुमारी
द्वारा 500 रूपये लेने की शिकायत जिलाधिकारीं से की गयी.
डीएम नवीन कुमार – सीडीपीओ को दिए कई निर्देश
इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा सेविका को फटकार लगाते
हुए जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया.
बलिया मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों की शिकायतें भी सुनीं.
नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास और भूमिहीन परिवारों
को भूमि दिलाने की प्रक्रिया में काम करने की आवश्यकता है.
विद्यालयों की स्थिति को लेकर उन्होंने संतोष जताया.
वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार करने की बात कही.
पंचायत में नल जल और गली-नली पक्कीकरण योजना की स्थिति को ठीक बताया.
जिलाधकारी ने बताया कि पंचायत में विकास कार्यों की स्थिति अच्छी है.
कुछ कमियां पाई गई है उसमें सुधार करने की आवश्यकता है. जिसे कराया जाएगा.
रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा
मरीज के परिजन की शिकायत पर सदर अस्पताल पहुंचे डीएम, लापरवाह डॉक्टर को सुनाई खरी कोटी
Highlights


