मुंगेर: 162 लाख के गबन के आरोपी पति पत्नी बंगाल से गिरफ्तार

8 वर्षों से चल रहा था फरार, चिटफंड कंपनी के नाम पर लोगों को लगाया चूना

मुंगेर : 162 लाख रुपए के गबन के आरोपी पति पत्नी को बंगाल की कांचरापाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी पिछले 8 वर्षों से फरार चल रहा था.

चिटफंड कंपनी के व्यवस्थापक पति पत्नी ने लोगों को 162 लाख का चूना लगाया था.

गबन के आरोपी : कांचरापाड़ा से दोनों को किया गिरफ्तार

जमालपुर थाना कांड संख्या 165/14 के दो नामजद आरोपी पिछले 8 वर्षों से फरार चल रहा था

जिसे जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में बंगाल पुलिस टीम ने

कांचरापाड़ा से गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार आरोपि पति पत्नी है. जिसे बंगाल से गिरफ्तार कर जमालपुर थाना लाया गया.

thag1 22Scope News

जमालपुर सहित देश के विभिन्न शहरों में लोगों को लगाया चूना

गिरफ्तार पति-पत्नी की पहचान बंगाल के कांचरापाड़ा निवासी अर्शदीप फाइनेंस कंपनी लिमिटेड और बारिश फाइनेंस इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के व्यवस्थापक स्नेह अहमद बारिश एवं डायरेक्टर रूही गजाला बारिश के रूप में की गई है. जानकारी में बताया गया है कि लगभग 10 वर्ष पहले जमालपुर सहित देश के विभिन्न इलाकों में अर्शदीप फाइनेंस कंपनी लिमिटेड और वारिस फाइनेंस इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के नाम पर शाखा खोली गई थी जहां एजेंट की बहाली भी की गई थी.

thag12 22Scope News

तीन वर्ष में राशि दोगनी करने का दिया प्रलोभन

एजेंट द्वारा भोली भाली जनता को यह कहकर फंसाया जाता था कि इस कंपनी में इन्वेस्ट करने पर मात्र 3 वर्ष में राशि दुगनी हो जाएगी. जमालपुर के लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को इस कंपनी में जमा करना शुरू कर दिया. इस बीच वर्ष 2014 में जमालपुर के इस कंपनी की शाखा कार्यालय में ताला लटक गया जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया.

गबन के आरोपी : कई एजेंटों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल

इसी दौरान जमालपुर थाना में कुछ एजेंटों द्वारा 20 लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 165/14 दर्ज कराया गया और तब पुलिस हरकत में आई. तत्कालीन थाना अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिसिया कार्रवाई आरंभ की और इस सिलसिले में कई एजेंटों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. परंतु कंपनी के मुख्य सरगना व्यवस्थापक और डायरेक्टर पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया.

रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img