मुंगेर: मामूली गलती पर कुरूर शिक्षक ने बेरहमी से की छात्र की पिटाई, वीडियो वायरल

मुंगेर : मामूली गलती पर- एक छात्र ने वीडियो वायरल कर टीचर पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टूडेंट के पीठ पर गंभीर चोट के निशान हैं.

वीडियो में स्टूडेंट ने चोट का निशान दिखाते हुए कहा कि मामूली गलती पर टीचर ने छड़ी से पीटा.

पांचवी कक्षा के छात्र ने टीचर पर लगाया पिटाई का आरोप

दरअसल मुंगेर में कल से एक छात्र का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्र अपना नाम गौतम कुमार पिता सदानंद साव बता रहा है जो संग्रामपुर का रहने वाला है. वह राजकीय मध्य विद्यालय श्रीपुर संग्रामपुर मुंगेर का पांचवी कक्षा का छात्र है. साथ ही वायरल वीडियो के माध्यम से छात्र अपने पीठ पर लगे चोट के निशान को भी दिखा रहा. जो तस्वीरों में साफ देखने से पता चल रहा है कि किसी ने उस बच्चे को डंडे से जम कर पिटाई कर दी है. जिससे उसकी पीठ पर काफी गंभीर चोट के निशान बन गए हैं.

पीठ पर कई लाल चोट के निशान

वायरल वीडियो में छात्र ने बताया कि उसके और दोस्तों के द्वारा मामूली सी बदमाशी की. दोस्तों के साथ कलम कलम से खेल रहे थे, उसी दौरान राजकीय मध्यविद्यालय श्रीपुर संग्रामपुर मुंगेर के शिक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा उसकी स्टिक से जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी पीठ पर कई लाल चोट के निशान बन गए. जब उस स्टूडेंट से इस बात की जानकारी ली गई तो उसने फोन पर बताया कि वह उसके दोस्तों के साथ क्लास में खेल रहा था. जिसके बाद क्लास की टीचर के द्वारा इसकी शिकायत ऑफिस में कर दी.

मामूली गलती पर : स्टिक से जमकर की पिटाई

उसके बाद ऑफिस से प्रमोद सर जो उसके क्लास टीचर भी नहीं है. न इस क्लास में कभी पढ़ाने आते है, वे बड़े बच्चों को पढ़ाते हैं. उन्होंने ही आकर स्टिक से जमकर उसकी और दो अन्य दोस्तों की पिटाई कर दी. जिससे उसे काफी चोट लग गई. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि 22 स्कोप नहीं करता है. लेकिन 22 स्कोप यह सवाल जरूर करता है कि क्या मामूली गलती या बच्चों के द्वारा किए गए कोई भी गलती की सजा शिक्षकों के द्वारा इस निर्दयता से दी जाएगी. यह कहीं से जायज नहीं है.

रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा

Share with family and friends: