INDvsENG : कुलदीप का पंच, रोहति-यशस्वी ने की गेंदबाजों की कुटाई

INDvsENG : कुलदीप का पंच, भारत की ठोस शुरुआत

धर्मशाला : धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। बता दें कि आज के मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि भारत की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप यादव (72/5) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में पांच विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन (51/4) को चार विकेट मिला।

आपको बता दें कि भारतीय टीम की पहली पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 52 रन, 83 गेंद, छह चौके, दो छक्के) और यशस्वी जायसवाल (57 रन, 58 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) ने पारी की ठोस शुरुआत की। भारत पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (नाबाद 26 रन, 39 गेंद, दो चौके, दो छक्के) मौजूद हैं। भारतीय टीम पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे है।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: