MUNGER Shootout Three Arrested :

पिता -पुत्र को गोली मारने में तीन गिरफ्तार

MUNGER Shootout Three Arrested : बिहार के मुंगेर में व्यासायी को गोली मारने के मामले में पूलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है.

उनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और 7जिंदा कारतूस बरामद किया है.

मालूम हो कि पानी के बोतल को लेकर पैसे को लेकर हुए विवाद के कारण कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत

श्री कृष्ण रोड बेलन बाजार  दिनेश प्रसाद साह एवं उसके पुत्र विकास कुमार को पड़ोसी ने  गोली मार दी थी.

इस सबंध में  सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नंद जी प्रसाद ने बताया कि कासिम बाजार थाना

क्षेत्र के श्री कृष्ण रोड बेलन बाजार निवासी व्यवसाई दिनेश प्रसाद साह एवं उनके पुत्र विकास कुमार उर्फ

सीटू को कुछ स्थानीय अपराधियों ने उनके किराना दुकान पर रात्रि करीब 9:30 पर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.

दोनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था.

गोलीबारी कांड में दिनेश प्रसाद की पत्नी वीणा देवी के फर्द बयान के आधार पर कासिम बाजार थाना कांड संख्या 163 ऑब्लिक 22 अंकित किया गया .

वहीं पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त पांच अपराधियों में से तीन अपराधियों को हथियार एवं गोली व मोटरसाइकिल मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद अभियुक्त रोहित ठाकुर , हर्षवर्धन जाधव,और आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

इनके पास दो देशी कट्टा और 7जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक और अभियुक्त है उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.

जिसकी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.

मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =