सीवान : सीवान जिले में लगातार नगर परिषद हमेशा से कमीशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला बुधवार के दिन का है जहां सीवान के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के चेंबर में एक वार्ड सदस्य घुसकर धरने पर बैठ गया। वार्ड संख्या-14 के वार्ड पार्षद आलोक कुमार सिंह का कहना है कि नगर परिषद के कर्मी अक्षत रोशन के द्वारा हमसे कमिशन की मांग किया जा रहा है।
नगर परिषद में कार्यरत अक्षत कुमार के द्वारा बोला गया कि इधर-उधर से फोन मत करवाइए, डायरेक्ट मेरे पास आईए तभी आपका काम होगा। जिसका शिकायत लेकर वार्ड पार्षद आलोक कुमार सिंह नगर परिषद पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के पास पहुंचे। कार्यपालक पदाधिकारी इस बात को नजर अंदाज करने लगे। डीएम और एसडीएम का फोन आने का बहाना बनाकर चेंबर से निकलकर बाहर चले गए। वहीं अब देखना होगा कि क्या सीवान के डीएम ऐसे अधिकारियों पर कबतक कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़े : लूट लिया मोटरसाइकिल और पैसे, सीवान पुलिस देखती रही तमाशा
यह भी देखें :
कुमार रवि की रिपोर्ट