सिमडेगा: सिमडेगा नगर परिषद द्वारा शहर में बलपूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मौके पर सिमडेगा नगर परिषद के प्रशासक सुमित कुमार महतो, सीओ इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें।
जहां पर सिमडेगा के डेली मार्केट, गुलजार गली, नीचे बाजार, महावीर चौक सहित सभी जगह पर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया तथा सामानों को जप्त किया गया।
शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है अभियान
मौके पर प्रशासक सुमित कुमार महतो ने कहा कि नगर परिषद द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि शहर को जाम मुक्त बनाया जाए और इसी कड़ी में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कई बार सड़क जाम होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें- स्मार्ट क्लास करने निकले छात्र हुए सड़क दुर्घटना का शिकार और फिर…
उन्होंने कहा कि सिमडेगा में रोड हाईवे है ऐसे में बड़ी दुर्घटना को इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें।