Rohtas- पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा है कि मुख्यमंत्री नल-जल योजना (Chief Minister Nal-Jal Yojana) में जहां-जहां भी गड़बड़ी पाई गई है,
Highlights
उन सबको को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा.
नल जल योजना में गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
योजना को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों से लगातार शिकायतें मिल रही है,
अब वह खुद ही इसकी विभागीय समीक्षा करेंगे.
ताकि योजना के क्रियान्वयन में जो त्रुटियां हैं, उसे सुधारा जा सके.
मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास
मुरारी प्रसाद गौतम (Murari Prasad Gautam) आज डेहरी प्रखंड कार्यालय परिसर में
दो करोड़ से अधिक की योजनाओं शिलान्यास कर रहे थें.
इस अवसर पर उनके स्वागत समारोह में महागठबंधन के नेताओं की भारी मौजदूगी रही.
यहां बतला दें कि मुरारी प्रसाद गौतम चेनारी विधान सभा क्षेत्र
(Chenari Assembly Constituency) से कांग्रेस पार्टी के ( congress) विधायक है.
विकास कार्यों को सरजमीन पर उतराना हमारी प्राथमिकता
पहली बार गृह जिले पहुंचे मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली
प्राथमिकता विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाना और पंचायतों का विकास भी करना है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से रोहतास जिला को बिहार सरकार में सम्मान मिला है,
वह उसका सम्मान करते हुए इलाके में विकास को गति प्रदान करने की भरपूर कोशिश करेंगे.
रिपोर्ट-दीनानाथ
सुशील मोदी को बोलिये न, जल्दी से सरकार गिरा दें- नीतीश कुमार