Bihar Jharkhand News

जमशेदपुर में महाशिवरात्रि पर नागा साधुओं का शाही स्नान

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

JAMSHEDPUR: आज महाशिवरात्रि है. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. इधर जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी तट पर नागा साधुओं ने शाही स्नान किया. जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की और राज्य के शांति सुख और समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही स्वर्णरेखा तट पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई. स्वर्णरेखा तट पर बनारस की तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा उसके बाद प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा व्यास भजन की प्रस्तुत करेंगे.

महाशिवरात्रि : झरिया के विभिन्न मंदिरों में शिवरात्रि को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


झरिया के विभिन्न मंदिरों में शिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में देखने को मिली. वहीं पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया. मंदिरों को फूलों और विद्युत लाइटों से सजाया गया.

जवानों के कैम्पस वाले शिवालय में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्रि के मौके पर धनबाद के आरपीएसएफ कैंप में अवस्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. शिवालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. आसपास के कॉलोनी एवं आरपीएफ परिवार से जुड़े तमाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

Recent Posts

Follow Us