Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर वासियों का बरसों का हवाई सेवा सपना आज पूरा हो गया. इंडिया वन एयरलाइंस ने यहां विमान सेवा शुरु की है. 10 वर्षों के बाद जमशेदपुर एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट सेवा आज से शुरू हो गई है. आज इंडिया वन एयरलाइंस के 9 सीटर विमान सेवा शुरु हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका शुभारंभ किया.

हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू
हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू


इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और टाटा स्टील के बीपी चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहे. वहीं से सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया इंडिया, वन ईयर के सीईओ अरुण कुमार सिंह और अन्य लोग ऑनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़े. इसके लिए जमशेदपुर एयरपोर्ट पर हर तरह की तैयारी देखने को मिली.

हवाई सेवा: ‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्वीट कर दी बधाई’

हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू
हवाई सेवा 10 साल बाद जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर वासियों को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है जमशेदपुर स्थित सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नागर विमानन विभाग द्वारा कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर की भी शुरुआत की गयी है जिसके लिए कुछ परमिशन मिलना बाकी है. इस ओर आगे बढ़ने के लिए हम प्रयासरत हैं.


सुबह जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ी फ्लाइट


वहीं कोलकाता से पहली फ्लाइट ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर जमशेदपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी. ये 11 बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंची. वहीं भुवनेश्वर से लिए ये फ्लाइट शाम 7 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी. जो जमशेदपुर एयरपोर्ट पर 9 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी.

हवाई सेवा शुरू करने वाली कंपनी इंडिया वन एयरलाइन

की डिप्टी सीईओ कमांडर प्रेम कुमार जमशेदपुर एयरपोर्ट से सारी व्यवस्था को देख रहे हैं.

सिर्फ 1999 है जमशेदपुर से कोलकाता का किराया


जमशेदपुर से कोलकाता का किराया बस 1999 रुपये तय किया गया है.

वहीं जमशेदपुर से भुवनेश्वर का किराया 2999 रुपये रखा गया है.

यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

इंडिया वन एयरलाइंस के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.

रिपोर्ट: लाला जबीं

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...