रांचीः होटल मालिक की हत्या – 3 नवंबर की शाम को नगड़ी के नयासराय में हुए अनस होटल मालिक समसुल होदा हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल चार लोगों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
जिसमें से एक अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में नगड़ी के प्रवीण तिर्की, बेड़ो निवासी सन्नी भगत और एक नाबालिग शामिल है, जबकि एक अन्य आरोपी लंगड़ा अभी भी फरार है। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त स्कूटी, बाईक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में मंत्री बादल पत्रलेख ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
होटल मालिक की हत्या -जानिए क्या थी हत्या का कारण
अपराधियों ने पुलिस के सामने बताया कि समसुल ने लंगड़ा से 7000 रुपए उधार लिये थे। लंगड़ा के द्वारा पैसे मांगने पर वह पैसे को लौटा नहीं रहा था। घटना वाले दिन भी लंगड़ा अपने तीन दोस्तों के साथ उधार के पैसे मांगने के लिए समसुल के पास गया था। होटल के अंदर दोनों पैसे को लेकर बात कर रहे थे।
इस दौरान दोनों में बहस हो गई जिसके बाद लंगड़ा ने रिवाल्वर निकालकर समसुल को गोली मार दी। जिसके कारण मौके पर ही समसुल की मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद चारो लोग दो गाड़ियों एक बाइक और स्कूटी में फरार हो गए। इस हत्याकांड के बाद समसुल की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें- फाइनेंस कर्मी से लूटपाट करने की योजना फेल, 2 अपराधी गिरफ्तार