नालंदा की बेटी ने किया कमाल, अल्पना बनी तीसरी महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

नालंदा : नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड धरहरा के किसान उच्य विद्यालय के 12वीं की छात्रा अल्पना कुमारी तीसरी महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन प्रखंड व जिला का नाम रौशन किया। अल्पना चीन के तोयन तायपेई में 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक एशियन रग्बी अंडर-18 सेवन टॉफी बालिका वर्ग के लिए देश का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम ने रजत पदक हासिल कर देश का नाम रौशन किया है। अल्पना के पदक जीतने के बाद घर लौटने पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं अल्पना ने कहा कि आज जो मुकाम हासिल हुआ है इसमें यहां के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।

रजनीश कुमार की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: