Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

मां पटनेश्वरी शक्तिपीठ के मंदिर पहुंचे नंदकिशोर, लोगों ने किया भव्य स्वागत

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के मां पटनेश्वरी शक्तिपीठ के पास पहुंचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव लोगों का भव्य स्वागत किया। वहीं मां पटनेश्वरी शक्तिपीठ के दोनों स्थानों पर जाकर नारियल और प्रसाद चढ़ाने का काम किया। वहीं बिहार की खुशहाली के लिए मन्नतें भी मांगी। उन्होंने कहा कि मां के दरबार में पहले भी हम हमेशा आते रहे हैं। इस बार भी मा का आशीर्वाद लेने आए हैं उसे यह जो पद मिला मुझे मां का आशीर्वाद से ही मिला।

वहीं स्थानीय लोगों के प्रसन्नता के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्योंकि स्थानीय विधायक हो पटना सिटी का रहने वाला हो तो खुशी तो स्वाभाविक है। लोगों में व्याप्त होगी जो अपना आदमी बनता है। वहीं खुशी तो होती ही है। नंदकिशोर यादव ने यह भी कहा कि माताएं शक्तिपीठ की है यहां मैं तो यहां बारंबार आता रहा हूं और आता ही रहूंगा। इसलिए मां के दरबार में चला आया हूं। पूजा अर्चना करने और बिहार के खुशहाली की मांग कर रहा हूं।

उमेश चौबे की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...