Patna– नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक फिर से नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार को अब आपकी संकीर्ण, रुढ़िवादी और कालग्रस्त सोच नहीं चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि आदरणीय नीतीश जी एक कॉपी और कलम अपने पास रख कर मुझे बुलाईये. मैं आपको बताऊंगा कि कब, कहां, क्यों और कैसे नौकरी और रोजगार देना है. कैसे IT Park और उधोग धंधे लगवाने है. कैसे Cluster based Industrial development करना और पलायन रोकना है.
दरअसल तेजस्वी यादव रोजगार के मुद्दे पर लगातार नीतीश कुमार को घेरते रहे हैं. विधान सभा चुनाव के दौरान भी राजद ने बिहार के युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त करवाने का वादा किया था. बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करने की घोषणा की थी.