बांग्लादेश बॉर्डर तक बनेगा एनएच , कटिहार में लोगों के बीच जोरों पर चर्चा
कटिहार से बिहार-बंगाल को जोड़ने के साथ-साथ बांग्लादेश बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर खाका बनने लगा है.
Highlights
आजादी के बाद पहली बार देश के लोकसभा में स्थानीय सांसद द्वारा इस मांग को उठाया है.
क्षेत्र में विकास को लेकर नई इबादत की चर्चा जोरों पर है.
स्थानीय राजनीति की समझ रखने वाले लोग कहते हैं कि इस पर काम हो जाने से न सिर्फ दो राज्य में आपसी रिश्ता और बेहतर होगा बल्कि व्यापार में भी खासा लाभ मिलेगा.
राजमार्ग नहीं होने के बावजूद कुछ इलाके में सड़क मोटरेबल है
बांग्लादेश बॉर्डर तक बनेगा राजमार्ग, जिस कारण व्यापार तो चल रहा है मगर यह इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जायेंगे.
जहां बंगाल की राजधानी कोलकाता तक पहुंचने की दूरी में कमी आएगी.
वहीं बांग्लादेश से जुड़ जाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह सड़क बेहद उपयोगी साबित होगा.
वहीं कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने संभावित एनएच से जुड़े पूरे खाका पर चर्चा की.
करते हुए कहा कि देश के सर्वाेच्च सदन में उनके इस बात को गंभीरता से लिया गया है-
जल्द इस इलाके से आजादी के बाद पहली बार एनएच से जुड़ने का अवसर मिल सकता है.
उग्रवादी जेठा कच्छप को मिली ज़मानत, लेकिन रहना होगा जेल में ही