Friday, September 26, 2025

Related Posts

दरभंगा से सीधे प्रधानमंत्री की पाठशाला तक, मिथिलांचल की प्रतिभा व मेहनत को मिला राष्ट्रीय पहचान

दरभंगा से सीधे प्रधानमंत्री की पाठशाला तक, मिथिलांचल की प्रतिभा व मेहनत को मिला राष्ट्रीय पहचान

दरभंगा : मिथिलांचल की प्रतिभा ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। नवोदय विद्यालय संगठन के देशव्यापी ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ के तहत दरभंगा के दो मेधावी छात्रों का चयन हुआ है। जो शैक्षणिक दौरे पर गुजरात के वडनगर जाने वाले हैं। वहां वे पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन के स्कूल में जाएंगे। चयनित छात्रों में केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल, दरभंगा की माही आनंद और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी, दरभंगा के शुभम कुमार शामिल हैं। जो केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका सुनीता झा के नेतृत्व में वडनगर के लिए रवाना होंगे। यात्रा के दौरान वे शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के विद्यालय में जाकर वहां अनुभव प्राप्त करेंगे।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

प्रेरणा कार्यक्रम से प्रतिभा को लगा पंख, छात्रों का होगा चहुंमुखी विकास

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार झा और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ऋषि रमन ने इस उपलब्धि की जानकारी साझा की। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. गुणानंद पाठक ने बताया कि छात्र-छात्रा 74वें ग्रुप के रूप में 15 से 22 नवंबर तक चलने वाले कई शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा शैक्षणिक भ्रमण के बहाने छात्रों का व्यक्तिगत और सामाजिक विकास होगा।

घोषित सूची में दरभंगा के माही आनंद और शुभम कुमार का चयन हुआ

दरअसल नवोदय विधालय के ‘प्रेरणा उत्सव’ प्रतियोगिता अप्रैल 2024 में नवोदय विद्यालय पचाढी, दरभंगा के परिसर में आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के 15 हाई स्कूलों के 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का परिणाम दिल्ली भेजा गया और हाल ही में घोषित सूची में दरभंगा के माही आनंद और शुभम कुमार का चयन हुआ।
प्रतियोगिता में चयनित होना न केवल छात्रों के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे जिले के शिक्षा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह बताता है कि दरभंगा के छात्र शैक्षणिक और सांस्कृतिक दोनों ही क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

इस चयन से दरभंगा की पहचान राष्ट्रीय फलक पर एक बार फिर से छा गया है

इस चयन से दरभंगा की पहचान राष्ट्रीय फलक पर एक बार फिर से छा गया है। माही आनंद और शुभम कुमार का नाम न केवल दरभंगा में बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में है। यह उपलब्धि छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी और अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा देगी।

ये भी पढ़े : बिहार में महिलाओं के खाते में आए 10 हजार, PM मोदी बोले- ‘नरेंद्र और नीतीश आपके दो भाई…

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe