राष्ट्रीय जतरा महोत्सव 31 जनवरी व एक फरवरी को

रांची: 31 जनवरी और एक फरवरी को मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का आयोजन होगा. इसे लेकर झारखंडी महाजतरा केंद्रीय समिति की बैठक करम टोली स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया भवन में हुई.

बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया. इसमें अंतु तिकीं को अध्यक्ष, अर्जुन मुंडा, रवि मुंडा, अभय भूत कुमार, नरेश पाहन व अजीत कच्छप को कार्यकारी अध्यक्ष, सोनू खलखो,अमित मुंडा, मिथिलेश कुमार, राकेश मुंडा व सुजाता कच्छप को उपाध्यक्ष, रितेश उरांव, नीलम बिरुली, राधा हेंब्रम, अनिल उरांव व ज्योत्सना केरेट्टा को महासचिव, बिरसा पाहन, सुखदेव मुंडा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, महावीर लकड़ा, डब्लू मुंडा व अरुण पाहन को सचिव, सूरज टोप्पो, मोहन तिकीं व विक्की करमाली को कोषाध्यक्ष, निरंजन भारती को मीडिया प्रभारी और राज उरांव को सलाहकार बनाया गया.

मौके पर अंतु तिकी ने कहा कि महोत्सव में देश भर के 785 जनजातीय समुदाय के आदिवासी जुटेंगे. इसका उद्देश्य अपनी पहचान, संस्कृति, भाषा, पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत के प्रति समाज को जागरूक करने और जतरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

Share with family and friends: