मुजफ्फरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर की ओर से न्याय मंडल परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 52 बेंचों का गठन किया गया है। जिला में कुल 35 हजार नोटिस को तामिला कराया गया है। जिसमें 10 केसों का निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। मुजफ्फरपुर न्याय मंडल के इतिहास में पहली बार महिला जिला जज के रूप में पदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वेता कुमारी सिंह और जिला विधिक सेवा प्राधिकार और मुजफ्फरपुर के प्रभारी सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता के साथ विभिन्न न्यायालयों का भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा केसों के निष्पादन को लेकर जजों को आवश्यक निर्देश दिए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गठित दो पिंक बेंच का भी विशेषकर भ्रमण किया गया।
Highlights
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कुल 52 बेंचों का गठन किया गया है – स्वेता कुमारी सिंह
इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर न्याय मंडल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वेता कुमारी सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कुल 52 बेंचों का गठन किया गया है। जिसमें 24 बेंच पर महिला जज ही पदस्थापित है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दो विशेषकर पिंक बेंच का गठन किया गया है। मुजफ्फरपुर न्याय मंडल इस बार भी केस के निष्पादन में समूचे बिहार में प्रथम आने की दिशा में प्रयास जारी है।
यह भी पढ़े : महिलाओं के हाथ में आज से होगा Patna का ट्रैफिक
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट