Patna-राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह- जदयू की राष्ट्रीय परिषद बैठक की समाप्ति के बाद
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है.
ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा लाख जतन कर ले. उसे कुछ हासिल नहीं होने वाला.
जब हमलोगों ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तब भी हमें 40 में से 39 सीटों पर विजय मिल गयी थी.
चालीस की चालीस सीटों पर करेंगे फतह- राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
उन्होंने कहा कि अब तो हमारे साथ 75 फीसदी मतदाताओं का समर्थन है,
चालीस की चालीस सीटें हमारे खाते में आयेगी.
2014 में जब पीएम मोदी की लहर थी उस समय भी बिहार में दाल नहीं गली थी.
अमित शाह के दौरे के बारे में सवाल उन्होंने कहा कि उनका बिहार का दौरा करना स्वाभाविक है.
जब 75 फीसदी मतदाताओं का समर्थन हमारे पास है, तो उनकी बेचैनी समझी जा सकती है.
उनका एजेंडा बिहार का माहौल खराब करने की- राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
उनका एजेंडा बिहार के माहौल का बिगाड़ने का है. लेकिन बिहार को लोग सतर्क और एकजुट हैं.
उनकी कोई भी रणनीति यहां काम नहीं आने वाली.
बिहार में संप्रदायिक भाईचारा है और यह आगे भी कायम रहेगा.
बिहार के लोग किसी भी साम्प्रदायिक धुर्वीकरण में फंसने वाले नहीं है. बिहार के लोग अपना हित जानते समझते हैं.
हमारी सफलता को कोई रोक नहीं सकता- नीतीश कुमार
जबकि राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश सभी विपक्षी दलों को एकजुट रखने की होगी.
हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तब हमारी सफलता को कोई रोक नहीं सकता.
दिल्ली भी जायेंगे और दूसरे सभी विपक्षी दलों से बातचीत होगी.
जबकि कांग्रेस की ओर से आज की दिल्ली की रैली के सवाल पर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है.
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे मौत