भाजपा की ‘संकल्प यात्रा’ का समापन आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा करेंगे संबोधित

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में शुरू हुई संस् यात्रा का समापन शनिवार को राजधानी में होगा. संकल्प यात्रा के समापन समारोह को लेकर हरमू मैदान में दोपहर 3:00 बजे से सभा का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संबोधित करेंगे, इसमें श्री नड्डा ‘मिशन-2024’ यांनी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार रहने का संदेश देंगे.

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी के अलावा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा सहित प्रदेश

पदाधिकारी, सांसद, विधायक और राजधानी के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रोग र मैदान में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

यात्रा को ऐतिहासिक समर्थन पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि हेमंत सरकार के कुशासन, लूट, झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ 17 अगस्त से यात्रा शुरू हुई थी.

Share with family and friends: