रांची. पुलिस मुठभेड़ में सूर्या हांसदा की मौत के मामले में भाजपा राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा लिखे गए पत्र पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में झारखंड के मुख्य सचिव, झारखंड के पुलिस महानिदेशक, गोड्डा उपायुक्त एवं गोड्डा पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस
साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, तो आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338(क) के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए संबंधित अधिकारियों को समन जारी कर सकता है।
वहीं मामले में दीपक प्रकाश ने कहा कि, “स्व. सूर्या हांसदा की हत्या आदिवासी समाज के सम्मान और न्याय से जुड़ा हुआ मुद्दा है। आयोग का संज्ञान लेना इस दिशा में न्याय की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका हम स्वागत करते हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।”
Highlights