नई दिल्ली : अंतरिक्ष से भारतीय स्वतंत्रता दिवस के लिए बधाई संदेश आया है.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से यह संदेश भेजा गया है.
बता दें कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और
दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बधाई व शुभकामना संदेश आने का सिलसिला जारी है.
इटली की अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने भेजा वीडियो संदेश
इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से इटली की अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने
भारतीय स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बधाई का वीडियो संदेश भेजा है.
जिसमें सामंथा ने कहा है कि ‘भारत को आजादी के 75 साल पूरे होने पर बधाई देते हुए खुशी हो रही है.’
इसरो को गगनयान मिशन की सफलता की शुभकामना
उन्होंने अपने संदेश में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने इसरो के साथ मिलकर कई अंतरिक्ष व विज्ञान मिशन में काम किया है. गगनयान मिशन की सफलता की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा है कि ‘नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और अन्य एजेंसियों की ओर से मैं इसरो को शुभकानाएं देना चाहती हूं क्योंकि यह गगनयान मिशन पर काम कर रहा है और इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए तैयार है.’
इसरो ने साझा किया वीडियो
इसरो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 1 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो को साझा किया गया है. जिसमें इटली की अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी लाल टी शर्ट में दिख रही हैं. वे एक यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ईएसए की अंतरिक्ष यात्री हैं और इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं.
Highlights