Mumbai– Maharashtra crisis-लम्बी उठापटक के बीच आखिरकार वह वक्त आ ही गया, जब उद्धव ठाकरे ने विधान सभा फ्लोर टेस्ट से पहले फेसबूक लाइव के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है.
इसके पहलेअपने अंतिम कोशिश में उद्धव ठाकरे ने मामले को कानूनी रुप देनी की कोशिश की थी. उद्धव ठाकरे कैम्प की दलील थी कि जब तक विधानसभा के उपाध्यक्ष का मामले का समाधान नहीं हो जाता तब तक विधान सभा के फ्लोर पर बहुमत साबित करने का आदेश नहीं दिया जाय. लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने उद्धव ठाकरे कैम्प की किसी भी दलील को स्वीकार नहीं किया और विधान सभा का फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करने का आदेश दे दिया. इस बीच उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें दो शहरों और एक एयरपोर्ट का नाम नामांकरण किया गया. लेकिन ज्योहीं मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया उद्धव ठाकरे फेसबूक के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.