Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Deoghar: सारठ में घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

Deoghar: सारठ विधानसभा क्षेत्र के चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के दौरान एक दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई पर जानलेवा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में घायल युवक की पहचान दीपक कुमार दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बड़े भाई शेखर कुमार दास ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते अपने छोटे भाई दीपक पर बेवजह चाकू से कई वार किए।Deoghar: मां और बहन ने बचाई जान घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गई। घायल...

शाह का मुंगेर में लालू यादव पर हमला, कहा- उनके समय में बिहार से उद्योग चले गए व राज्य पिछड़ा बन गया

मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया के बाद मुंगेर पहुंचे हैं और वह नौवागढ़ी उच्च विद्यालय में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। वह एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में यह जनसभा कर रहे हैं। अपनी सभा के दौरान महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि लालू यादव के शासन में हत्या, डकैती, फिरौती, अपहरण और नरसंहार जैसी घटनाएं रोज की बातें थीं। उनके समय में बिहार से उद्योग चले गए और राज्य पिछड़ा बन गया। वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने जंगलराज को...

GMCH में डॉक्टरों की गुंडागर्दी , शव को बनाया बंधक, गुस्साये परिजनों ने किया हंगामा, प्रदर्शन से ओपीडी सेवा ठप्प

GMCH में डॉक्टरो की गुंडागर्दी , शव को बनाया बंधक, गुस्साये परिजनों ने किया हंगामा, प्रदर्शन से ओपीडी सेवा ठप्प प•चम्पारण : बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल (GMCH) में शुक्रवार देर रात लापरवाही से एक मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। परिजनों ने जुनियर डॉक्टरों और कर्मियों पर मारपीट औऱ शव को बंधक बनाने का लगाया आरोप।डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप तो शव को बनाया बंधक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों ने न केवल...

हजारीबाग का नटवरलाल गिरफ्तार –

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

जमीन के नाम पर लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला हजारीबाग का नटवरलाल गिरफ्तार.

हजारीबाग में नटवरलाल के नाम से चर्चित ठग खिरगांव निवासी शमशेर सिंह उर्फ बबलू सिंह,पिता टीपी सिंह गिरफ्तार हो गया।उसे बड़ा बाजार पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया हैं। उसे शनिवार देर शाम सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेपी कारा भेज दिया गया। बताया गया कि इसके विरुद्ध लगातार एसपी अरविंद कुमार सिंह के पास शिकायतें पहुंच रही थी। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसपी के निर्देश पर बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू कुमार ने अपने टीम के साथ पहुंचकर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया।

Vastu Vihar
Vastu Vihar

हजारीबाग का नटवरलाल के विरुद्ध सीसी 29/24, सीसी 1204/18, सीसी 26 27/22 सीसी 216/ 21, एनआईए 138 के अतिरिक्त आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है ।पुलिस के मुताबिक इसके अतिरिक्त दर्जनों मौखिक शिकायतें हैं, लोगों को गुमराह करने का काम इसने किया है। वह जिससे पैसा लेता उसे ऐसा अकाउंट का ब्लैंक चेक देता जो कब-कब बंद हो चुका है । पुलिस को इसकी कब से तलाश थी लगातार यह पुलिस को चकमा दे रहा था जिससे कि इसके खिलाफ नन बेलेबल वारंट भी जारी हो गया था.

GOAL Logo page 0001 11 22Scope News

घर में बना रखा है दो दरवाजा, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही पिछले दरवाजे से हो जाता फरार

हजारीबाग का नटवरलाल शमशेर सिंह उर्फ बबलू सिंह खिरगांव निवासी सेवानिवृत बिजली विभाग के कर्मी टीपी सिंह का बड़ा पुत्र है। वह पिछले दो दशक से जमीन के नाम पे ठगी के अपराध को अंजाम दे रहा था तथा अब तक उसने केरेडारी बड़कागांव तथा शहर के कई लोगो को ठगी का शिकार बना चुका था कई लोगों से कर्ज करवा कर जल जमीन दिखाकर पैसे की वसूली की तो कई लोगों को जमीन के नाम पर पैसे लेकर आत्महत्या करने के दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया.

पुलिस से बचने के लिए इसने अपने घर में निकासी के लिए दो तरफ से दरवाजे बना रखे थे तथा दोनों तरफ के दरवाजे आगे और पीछे के सड़क से जुड़ा हुआ है घर में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था आधा दर्जन कुत्ते भी रखे हुए हैं जब भी उसका मोबाइल नंबर पुलिस तक पहुंचता है तुरंत दूसरा नंबर बदल लेता था ।

Elite institute 10 22Scope News

जब भी पुलिस या फिर कोई तगड़ा करने वाला इसके घर पहुंचता था तो सीसीटीवी कैमरे से देख कर वह कुत्ते के भौंकने के संकट से वह दूसरे रास्ते से फरार हो जाता था पुलिस ने इसे सबसे बड़े जलसच के रूप में चिन्हित किया था तथा इसकी सेटिंग भी बहुत तगड़ी थी जी थाना में इसका मामला जाता था उसे थाना के ड्राइवर को यह पता लेता था कुछ पैसे देकर ड्राइवर को अपना सूचक बना लेता था तथा जैसे ही पुलिस इसकी तलाश में निकलती ड्राइवर से इसको सूचना मिल जाती थी और वह शहर छोड़ देता था इसको लेकर हाल ही में थाने में एक प्राइवेट ड्राइवर को भी हटा दिया गया था.

Cesto mart add 10 22Scope News

हजारीबाग का नटवरलाल – क्या कहते है थाना प्रभारी बिट्टू कुमार 

थाना प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा कि अन्य थाना से भी इसके विरुद्ध पहुंचे शिकायतों को जोड़ा जा रहा है मौखिक और लिखित रूप से प्राप्त अन्य शिकायतों को भी कंगाल जा रहा है तथा ठगी का ग्राफ काफी लंबा है नियम संगत कानूनी धाराओं के साथ इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हजारीबाग का नटवरलाल हजारीबाग का नटवरलाल हजारीबाग का नटवरलाल

Report : Shashank Shekhar 

Also Read : Hazaribagh में 200 छात्र होटल में बंद, अब आगे क्या…..

View and subscribe to our YouTube Channel : https://youtue.com/22scope

Donload our App by visiting https://22scope.com

Related Posts

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की झोली में हजारीबाग यूथ विंग...

हजारीबाग. सूर्य उपासना और लोक आस्था का पवित्र महापर्व छठ के मौके पर जरूरतमंद परिवारों के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने बीते वर्षों की...

Hazaribagh: जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने और अपहरण के आरोप...

Hazaribagh: शहर के लोहसिघना पुलिस ने पीयूष पांडे और उसके सहयोगी मोहित सिंह को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी के...

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की...

Hazaribagh: मरीजों के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SBMCH) में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अस्पताल...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel