नवरात्रि: 3000 पुलिसकर्मी करेंगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा

राजधानी में 776 सीसीटीवी व आधा दर्जन ड्रोन कैमरों से असामाजिक तत्वों पर रखी जायेगी नजर

रांची : आज शारदीय नवरात्रि का छठवां दिन है. छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा हो रही है.

इस दौरान प्रशासन ने राजधानी रांची में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं.

शहर भर में 3000 जवानों को तैनात किया गया है.

इनमें रैफ की एक कंपनी, आईआरबी की पांच कंपनियां, जैप की चार कंपनियां,

रैपिड एक्शन पुलिस की दो कंपनियां ( 2 Companies of Rapid Action Force), चार बम निरोधक दस्ता, होमगार्ड व लाठी पार्टी शामिल हैं.

नवरात्रि: सभी पूजा पंडालों में शक्ति कमांडो की तैनाती

रैफ (Rapid Action Force) की एक कंपनी को सप्तमी से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील

(Sensitive and Hypersensitive) इलाकों में तैनात किया जायेगा.

सभी पूजा पंडालों में शक्ति कमांडो को भी तैनात किया जायेगा.

वहीं सभी थानों के गश्ती वाहन अपने – अपने क्षेत्र में 24 घंटे गश्त करते रहेंगे.

असामाजिक तत्वों (Anti Social elements) पर निगरानी रखने के लिए पहले से ही 550 सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगे हुए हैं.

दुर्गापूजा के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों व प्रमुख इलाकों में रांची पुलिस द्वारा

226 अतिरिक्त सीसीटीवी (Extra CCTV Cameras) कैमरे लगाये जायेंगे.

ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system) संभालने के लिए 350 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

19 जगह तैनात रहेंगे अग्निशमन वाहन (Fire Fighting Vehicle)

दुर्गापूजा के दौरान सदर थाना, कोतवाली, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, चुटिया, डोरंडा,

जगन्नाथपुर थाना समेत शहर के विभिन्न जगहों में 19 अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे.

धुर्वा, डोरंडा, आड्रे हाउस व पिस्कामोड़ फायर स्टेशन में दमकल वाहनों को हमेशा तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं.

नवरात्रि: आज खुलेंगे पंडालों के पट

आज शाम में बेलवरण अनुष्ठान होगा. इसके बाद शहर के दुर्गापूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे.

रविवार को नवपत्रिका प्रवेश के साथ माता रानी की पूजा – अर्चना शुरू हो जायेगी.

शनिवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं को पूजा पंडालों में स्थापित किया जायेगा. कई पूजा पंडालों की ओर से शुक्रवार को ही मूर्तियों को स्थापित कर दिया गया. कई बड़ी पूजा समितियां अपने पंडाल में ही मां दुर्गा की प्रतिमाएं तैयार करा रहे हैं. कोरोना काल के बाद इस बार मां की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं बनायी गयी हैं.

Share with family and friends: