दानापुरः दस दिवसीय शारदीय नवरात्र की माता के मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गयी. इस अवसर पर दानापुर के विभिन्न पूजा पंडालों में माता शैलपुत्री की पूजा-आराधना के साथ शुरू हुई. वहीं दानापुर के काली स्थान स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना के साथ नवरात्र की पूजा शुरू हो गयी. दानापुर के सदर बाजार के छोटी देवीजी, गोला पर व्यापार मंडल के बड़ी देवीजी सहित विभिन्न पूजा पंडालों में नवरात्र की पूजा शुरू हो गयी.
रिपोर्ट- रजत राज