Nawada. शहर में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। इस दौरान नगर परिषद के कर्मी और जिला पुलिस ने मुख्यालय की सड़क और अस्पताल रोड से अतिक्रमण हटाया। पुलिस प्रशासन को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। सभी अपने ठेला लेकर भाग खड़े हुए तो कई ने बोरिया लपेटाकर रफू चक्कर हो गए।
इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी। वहीं रोड के किनारे बाइक लगाने पर अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। कई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर ट्रैक्टर में लोड करके थाने ले गयी।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट