Nawada Murder : नवादा से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ,जहां एक महादलित युवक को एक निजी अवैध नर्सिंग होम संचालक के द्वारा बेरहम तरीके हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पत्नी ने थाने में दिए आवेदन में नर्सिंग होम संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतका की पत्नी ने थाने में दर्ज कराया मामला
यह मामला नवादा जिले के सीतामढ़ी थानाक्षेत्र के जमुई ग्राम की है। जहां के एक संतोष मांझी नामक युवक की हिसुआ के तिलैया स्टेशन के समीप संचालित आस्था नर्सिंग होम के संचालक निर्भय कुमार के द्वारा निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पत्नी प्रतिमा देवी ने हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि उनका पति संतोष मांझी आस्था नर्सिंग होम में कंपाउण्डर का काम करता था, जिसमें उसे 10 हजार महीने दिए जाते थे।
नर्सिंग होम संचालक निर्भय कुमार पाण्डेय के यहां मेरे पति का डेढ़ लाख रुपया बकाया हो गया था। जिसकी मांग मेरे पति द्वारा लगातार किया जा रहा था, इस कारण उन्होंने अस्पताल जाने से मना किया। लेकिन विगत 30 जुलाई को वह मेरे पति को काम पर ले गया और वह अपना दूसरा नर्सिंग होम बस्ती बिगहा में रहने को बोला। जब वह गए तो मुझे फोन आया कि संतोष मांझी का राजगीर-हिसुआ पथ के दयाली मोड पर सड़क दुर्घटना हो गया है और वह जख्मी है।
Nawada Murder : मृतका के पत्नी ने नर्सिंग होम संचालक पर लगाए कई गंभीर आरोप
प्रतिमा देवी ने बताया कि निर्भय ने मुझे अकेले आने की बात कहकर फोन काट दिया। इतने में मैं अस्पताल पहुंची तो वह आस्था अस्पताल में भर्ती था, जहां उनकी हालत गंभीर थी। उनके दोनों आंख फूटे हुए थे, सीने में मारपीट के निशान थे। वे खून के उल्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में हाथ पैर में रगड़ होता है, जख्म के निशान होते हैं। लेकिन कहीं कुछ निशान नहीं था, सिर्फ दोनों आंख फूटा हुआ था और सीने पर मारपीट के निशान थे।
उन्हें निर्भय कुमार और उसके कंपाउण्डर शंकर कुमार ने क्लीनिक में ही बेरहमी से हत्या के उद्देश्य से मारपीट किया। जब मेरे पति हमें इशारे कर रहे थे तो निर्भय कुमार द्वारा जहरीले इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे वे बेहोश हो गए। जिसके बाद हमलोगों को बताए बगैर वह नवादा के बुधौल स्थित निजी क्लीनिक मेडिकेयर हॉस्पिटल ले गए, जहां झूठा इलाज किया गया और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
Nawada Murder : पोस्टमार्टम कराए बिना हीं जला दी लाश
10 सितंबर को हिसुआ थाने में दिए आवेदन में मृतक की पत्नी ने बताया कि अस्पताल संचालक और उसके कुछ आदमियों ने जबरदस्ती एंबुलेंस से शव को मेरे गांव में लाकर बिना पोस्टमार्टम कराए जला दिया। इसके बाद मुझे और मेरे परिवार को काफी डराया और धमकाया। साथ हीं गांव आकर पति की तरह हत्या कर देने की बात कहकर धमकाया।
लगातार सीतामढ़ी और हिसुआ थाने की चक्कर काटती रही ,लेकिन किसी ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। फिर हम हिसुआ डीएसपी और नवादा एसपी से मिले, जिसके बाद हिसुआ डीएसपी के निर्देश पर हिसुआ थाना में कांड संख्या 534/25 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्भय कुमार के पास हीं मेरे पति का मोटरसाईकिल और मोबाईल भी है, जिसे वह लापता किए हुए है।
Highlights




































