नवादा: नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने कई डकैती कांड के आरोपी 50 हजार रूपये का आरोपी भीम महतो को गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात डकैत के साथ ही पुलिस ने अन्य चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 5 राइफल, एक पिस्टल, 6 मैग्जीन और 55 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मामले में नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती नगर के समीप कुछ हथियारबंद अपराधी एकत्रित हो कर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और कुख्यात भीम महतो समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 5 राइफल, एक पिस्टल, 6 मैग्जीन, 9 मोबाइल और 55 कारतूस बरामद किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और 10635 रूपये नकद भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लोग डकैती की योजना बना रहे थे तभी पुलिस ने पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। Nawada Nawada Nawada Nawada
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इनमे से ही तीन लोगों ने बीते जनवरी महीने में शाहपुर थानाक्षेत्र में एक मवेशी व्यवस्यी को गोली मार कर 19 लाख रूपये लूट लिए थे। फ़िलहाल पुलिस सभी बदमाशों से पूछताछ कर अन्य कांडों के उद्भेदन की कोशिश कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: खटारा का जवाब खटारा से, मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी को कहा…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट