नवादा: नवादा पुलिस (Nawada Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने लूटकांड मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 30 हजार रूपये एवं दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। Nawada Police मुख्यालय डीएसपी परवेज आलम ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 जनवरी को कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बीघा गांव के समीप चार अपराधियों ने 3 लाख 23 हजार 90 लूट ली थी। पीड़ित ने आवेदन में बताया कि 25 जनवरी को 12:00 बजे वारसलीगंज बाजार से कई दुकानों से अपना बकाया रुपया लेकर लौट रहे थे।
बेगूसराय में Congress प्रदेश अध्यक्ष के सामने भड़के कार्यकर्ता, मंच पर ही…
इसी क्रम में माया बीघा के समीप चार अपराधियों ने पैसे लूट लिए। घटना के बाद Nawada Police अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही थी। इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में संलिप्त तीन आयुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में छात्र RJD ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र
Nawada से अनिल शर्मा की रिपोर्ट