नवादा Rotary Club का चुनाव, तीसरी बार राजेश्वर बने अध्यक्ष

Rotary Club

नवादा: रोटरी क्लब नवादा में सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ जिसमें राजेश्वर प्रसाद तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए। नवादा में एक निजी होटल में आयोजित बैठक में रोटरी क्लब के स्थापना सह मंडल अध्यक्ष विपिन चाचन भी मौजूद रहे। बैठक में वार्षिक कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से विपिन चाचन ने राजेश्वर प्रसाद को कॉलर पहना कर अध्यक्ष मनोनीत किया।

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष विपिन चाचन ने नवादा क्लब के लिए डायलिसिस सेंटर खोलने, सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के साथ-साथ, एक से 18 वर्ष के बच्चों के लिए दिल में छेद, बच्ची के कैंसर का मुफ्त इलाज के साथ-साथ 11, 12 और 13 नवंबर को कृत्रिम अंग का कैंप लगाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्यों को यह जिम्मेवारी दी कि आप इनका बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार करें ताकि इसमें अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिल सके।

रोटेरियन डॉ आर पी साहू ने क्लब स्थापना दिवस का शुभारंभ किया जबकि मंच संचालन अनिल भगत के द्वारा किया गया। रोटरी के नए अध्यक्ष बनते ही राजेश्वर प्रसाद ने बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का गठन किया जिसमें डॉ मनोज कुमार, श्याम अग्रवाल, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, मनोज कुमार को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का सदस्य बनाया। इस मौके पर रोटरी से जुड़े सभी सदस्य व परिवार के अंग उपस्थित रहे ।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Civil Surgeon कार्यालय में व्यक्ति ने खाया जहर, फिर..

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Rotary Club Rotary Club

Rotary Club

Share with family and friends: