जवान ठाकुर हेम्ब्रम और शंकर नायक हुए शहीद, तीसरे अंगरक्षक राम कुमार टुडू ने हथियार फेंक कर बचायी जान
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने भीड़ में घुस कर बचायी जान
सोनुवा (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुआं में मंगलवार शाम नक्सलियों ने भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला बोला. इस हमले में पूर्व विधायक तो बाल-बल बच गए लेकिन उनके दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए. शहीदों में ठाकुर हेम्ब्रम और शंकर नायक शामिल है. एक बॉडीगार्ड राम कुमार टुडू बच निकला. तीनों झारखंड पुलिस के हैं. हालांकि, एसपी अजय लिंडा ने बताया हमें एक जवान शंकर नायक शहीद हो गया, एक अभी लापता है. नक्सली हमले के पहले स्कूल में फुटबॉल मैच चल रहा था. उसके पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व विधायक वहां गये थे.
तीनों बॉडीगार्ड की एके-47 लूटी
हत्या से पूर्व नक्सलियों ने तीनों बॉडीगार्ड की बंदूक के बट से पिटाई की. बाद में शंकर व ठाकुर को गोली मार दी और एक को छोड़ दिया. नक्सलियों ने तीनों के एके-47 भी लूट लिए. घटना स्थल विधायक के आवास से दो किमी दूर है. सूचना के अनुसार गोईलकेरा से लगभग 10 किमी पर झीलरुआं मैदान में दो दिनी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर गुरुचरण नायक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इसी बीच शाम साढ़े पांच बचे नक्सलियों ने हमला कर दिया.
करीब सौ की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
करीब सौ की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पहले ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा तफरी मच गयी. पूर्व विधायक के तीनों अंगरक्षकों से पांच-पांच की संख्या में नक्सली उलझ गये. नक्सलियों ने उन्हें पीटना शुरू किया. विधायक के दोनों अंगरक्षकों जवान शंकर नायक और जवान ठाकुर हेम्ब्रम की नक्सलियों ने पटकने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों को मारा गया देखकर तीसरा अंगरक्षक राम कुमार टुडू मौके पर एके-47 फेंककर जान बचाकर भागा. नक्सलियों ने विधायक के तीनों अंगरक्षकों के हथियार भी लूट लिये. घटना के करीब दो-ढाई घंटे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक अंगरक्षक का शव बरामद किया, जबकि दूसरे शव की खोजबीन पुलिस कर रही थी.
पहले गोली मारी फिर रेत दिया गला
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले के दौरान नक्सलियों ने उनके दो अंगरक्षकों को पहले गोली मारी फिर गला रेतकर हत्या कर दी. तीसरे गार्ड पर भी हमला किया, लेकिन वह बच निकलने में सफल रहा. उसकी आंख के नीचे और सिर के पिछले हिस्से में चोअ आयी है. एक-एक बॉडीगार्ड को 8 से 10 नक्सलियों ने घेर कर कब्जे में ले रखा था.
नीरज हत्याकांड मामले में दर्ज नहीं हो सका पूर्व विधायक संजीव सिंह का बयान
बेगूसराय में अपराधी बेखौफ : रिटायर्ड नर्स के पुत्र की पीट-पीटकर ह’त्या
Highlights















