चक्रधरपुर: भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पांच राज्यों में घोषित बंद के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत ओडिशा के रंगड़ा-करमपता रेलखंड को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया। इस विस्फोट में रेल पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बलों की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि यह विस्फोट नक्सलियों के द्वारा किया गया है, जो पांच राज्यों में सक्रियता के साथ बंद और विरोध-प्रदर्शन में शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, ताकि जल्द से जल्द रेल परिचालन को सामान्य किया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे रेलखंड को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और संभावित अन्य आईईडी की भी तलाश की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि नक्सली किस तरह से विकास के प्रतीकों और जनता की सुविधाओं को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है।