सरायकेला : सीरिज में लगाए गए ये बम काफी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे। सरायकेला जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने जिला मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। सीआरपीएफ की 157 बटालियान के कमांडेंट भूपाल सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। साथ ही सीआरपीएफ की ए-157, एफ-157 कंपनी, बीडीडीएस टीम, जिला बल और सैट-121 के जवान भी कार्रवाई में शामिल थे।
रिपोर्ट : गुलाम रब्बानी
गढ़वा के बेहाराटोली से आईडी बम बरामद, बम निरोधक दस्ते द्वारा किया गया डिफ्यूज