भागलपुर : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। हर पार्टियां पूरी तरह चुनावी रंग में आ गई है। सभी बड़ी पार्टी ताबड़तोड़ रैली कर रही है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया चल रही है। साथ ही दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है।
समस्तीपुर से एनडीए की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर आशीर्वाद लिया। साथ में पिता व जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, पति सायन कुणाल और उनकी मां भी मौजूद रही। मंत्री अशोक चौधरी लगातार अपने बेटी शांभवी के लिए समस्तीपुर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर शांभवी लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
साथ ही अशोक चौधरी ने लिखा कि बिटिया शांभवी अपने जीवन में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही है। कल यानी रविवार को सपरिवार, हमारे अभिभावक मुख्यमंत्री से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद लिया। इस दौरान साथ में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा वारिसनगर से विधायक अशोक कुमार, कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमन भूषण हजारी एवं जदयू महासचिव भाई रंजीत कुमार झा भी साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Breaking : मंत्री अशोक चौधरी की बेटी Shambhavi Chaudhary लड़ सकती है चुनाव
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट