नालंदा: केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और दावा कर रहा है कि सरकार पांच वर्षों तक नहीं चलेगी। इसी कड़ी में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी एनडीए सरकार पांच वर्ष पूरा नहीं करने की बात कही। भाई वीरेंद्र के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने पूछा कि वे ज्ञानी और ज्योतिषाचार्य हैं या फिर उन्हें ईश्वर ने फरमान भेजा है?
Highlights
वे लोग सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए इस तरह की भविष्यवाणी करते रहते हैं। एनडीए अटूट है और पांच वर्षों तक सरकार चलेगी। विपक्ष को इस तरह के बयानों से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। वे लोग इसी तरह से लार टपकाते रहेंगे।विपक्ष अपने समर्थक और मोरल को बचने के लिए बयानबाजी करते रहता है। देश को विकास और अमन चैन चाहिए जो कि डबल इंजन की सरकार में लोगों को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
वहीं लोकसभा में स्पीकर के पद पर जब मंत्री श्रवण कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चिंता न करें, समय पर यह भी साफ हो जाएगा। नीट परीक्षा में धांधली के आरोप पर श्रवण कुमार ने कहा कि इसकी अभी जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- तस्करों के खिलाफ पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर की भारी मात्रा में शराब बरामद…
नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट
NDA NDA NDA
NDA