संजय झा ने कहा, ‘NDA सभी सीटों पर एकतरफा जीत हासिल करेगी’

NDA

पटना: लोकसभा चुनाव का आज पहला चरण का मतदान जारी है। इस बीच बिहार के पूर्व मंत्री और राजयसभा सांसद संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। संजय झा ने कहा कि बिहार की चारों लोकसभा सीटों एनडीए की एकतरफा जीत हो रही है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश और पीएम मोदी का कॉम्बिनेशन देश की जनता के लिए ड्रीम कॉम्बिनेशन है। जनता चाहती है कि बिहार और देश का चहुमुखी विकास हो और इसके लिए बिहार और देश में इन दोनों का होना बहुत जरूरी है।

इस बीच संजय झा ने तेजस्वी यादव के चौंकाने वाले परिणाम के बयान पर कहा कि बिलकुल उनके लिए चौंकाने वाले ही परिणाम होंगे। जबकि खड़गे और राहुल गांधी की बिहार में चुनावी सभा को लेकर उन्होंने कहा कि जिन्हे आना है वे आएं, हम तो पहले से बिहार में ही हैं और घूम रहे हैं। वहीं लोगों को भी पता है कि डबल इंजन सरकार बनने से ही बिहार का फायदा होगा। दूसरी तरफ देखिये तो उन लोगों का न तो कोई चेहरा है न कोई नैरेटिव है। उस अलायन्स का एक आदमी जेल में है और हर रोज कुछ न कुछ नई खबर आ रही है। हमें नहीं लगता है कि इन लोगों की तरफ से कुछ होगा।

तेजस्वी के सभा में चिराग पासवान की मां को गाली देने के सवाल पर सांसद ने कहा कि यह बहुत ही गलत है। राजनीति में कोई पर्सनल लेवल पर जाकर राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए लेकिन यह राजद का कल्चर रहा है। 15 साल का इतिहास बिहार और बिहारियो को बदनाम करने का इतिहास है। काला अध्याय है बिहार के लिए उनका शासन। एक फिर वह इस काले अध्याय में बिहार को ले जाना चाहते हैं।

तेजस्वी के ये कहने कि नीतीश कुमार को बंधक बना के रखा है भाजपा वालों ने नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। बिहार के चुनाव प्रचार के जनता के मैंडेट के मुख्यमंत्री हैं जनता ने उनको वोट दिया है 18 साल से वोट देकर बिहार के सेवा करने का मौका दिया है। वे आज से फिर चुनावी प्रचार में निकल चुके हैं।

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- IIT दिल्ली के आरुष ने जीता क्रॉस वर्ड कांटेस्ट

NDA

NDA
NDA
NDA

Share with family and friends: