नालंदा : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजगीर विधानसभा क्षेत्र के घोसरावां गांव में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी, महेश्वर हजारी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में ‘2025 फिर से नीतीश’ का नारा गूंजता रहा।
विरोधियों व कथित ‘कन्फुकवा गैंग’ से सतर्क रहने की दी नसीहत
नेताओं ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की अपील की और विरोधियों व कथित ‘कन्फुकवा गैंग’ से सतर्क रहने की नसीहत दी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए का मतलब है नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार दमदार और असरदार, जबकि महागठबंधन यानी मरा गदहा और बैठा हुआ। जिनके पास चुनाव लड़ने की औकात नहीं है, वे चुनाव आयोग से ही लड़ने लगे हैं। उधार की गांधी बनकर बिहार में जीत हासिल नहीं होने वाली है।
यह भी देखें :
जो खुद 1975 में वोट की चोरी करता था, आज वही चारा चोर का परिवार वोट चोरी की बात कर रहा है
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद 1975 में वोट की चोरी करता था, आज वही चारा चोर का परिवार वोट चोरी की बात कर रहा है। उल्टी गंगा बहाने वालों को बिहार की जनता और नालंदा की धरती करारा जवाब देगी।
यह भी पढ़े : संयुक्त एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन : कार्यकर्ताओं का जोश ‘हाई’, 225 सीटें जीतने की दिखी तैयारी
मिथुन कुमार की रिपोर्ट
Highlights